इस सेशन फाइनल आंसर-की से कर सकते हैं अपने स्कोर का आकलन..

जनवरी सत्र की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 में सम्मिलित हुए लाखों उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) परीक्षा 2023 के जनवरी में आयोजित पहले सत्र के लिए प्रोविजिनल आंसर-की जारी किए जाने के बाद और अब फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। एजेंसी द्वारा जेईई मेन जनवरी 2023 फाइनल आंसर-की रविवार, 5 फरवरी को जारी किए गए और इन्हें डाउनलोड करने के लिए लिंक को भी आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव कर दिया है। ऐसे में जो उम्मीदवार जनवरी सत्र की जेईई मेन परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे परीक्षा पोर्टल पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।बता दें कि इससे पहले एनटीए ने जेईई मेन जनवरी 2023 सत्र के लिए अनौपचारिक आंसर-की 2 फरवरी को जारी किए थे। इसके साथ ही एजेंसी ने उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 4 फरवरी को जारी किया था। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद अब एनटीए ने फाइनल आंसर-की जारी कर दिए हैं। साथ ही, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एजेंसी द्वारा जेईई मेन अनौपचारिक उत्तर-कुंजियों पर दर्ज कराई गई आपत्तियों पर सम्बन्धित विषय विशेषज्ञों द्वारा समीक्षा के बाद ही अंतिम कुंजी जारी की जाती है। ऐसे में उम्मीदवार एनटीए द्वारा जारी किए फाइनल आंसर-की से अपने अटेम्प्ट किए क्वेश्चन से मिलान करके अपना स्कोर का आकलन कर सकते हैं।

जनवरी सेशन के लिए NTA आज जारी कर सकता है स्कोर कार्ड

दूसरी तरफ, एनटीए द्वारा जनवरी सत्र के लिए जेईई मेन रिजल्ट 2023 की भी घोषणा की जाएगी। इसके अंतर्गत एजेंसी द्वारा पहले सेशन में सम्मिलित उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड जारी किए जाएंगे, जिसके लिए किसी तारीख का ऐलान औपचारिक तौर पर नहीं किया गया है। हालांकि, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनटीए जेईई मेन जनवरी रिजल्ट 2023 की घोषणा आज या मंगलवार, 7 फरवरी को कर सकता है। ऐसे में उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय विजिट करते रहना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.