देश में कोरोना के मामलों में फिर इजाफा ,जानें? बीते 24 घंटे में कितने मामले दर्ज हुए

 देश में कोरोना के मामलों में फिर इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी के 3615 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं।

 देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर इजाफा हुआ है। लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद बुधवार को कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,615 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

कम हुए एक्टिव केस

मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 4,972 लोगों की रिकवरी हुई है। एक्टिव मामले घटकर अब 40,979 हो गए हैं। 27 सितंबर को एक्टिव केस 42,358 थे। कोरोना के अब तक कुल 4 करोड़ 45 लाख 79 हजार 88 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, कुल 4 करोड़ 40 लाख 9 हजार 525 लोग ठीक हो चुके हैं। महामारी से 5 लाख 28 हजार 584 लोगों की मौत भी हो चुकी है।बता दें कि देश में एक्टिव केस कुल मामलों का 0.09 फीसद हो गया है। रिकवरी रेट 98.72 फीसद है। डेली पाजिटिविटी दर 1.12 फीसद जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 1.55 फीसद हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.