यूपी के सुलतानपुर में तड़के के पुणे निवासी श्रद्धालुओं को लेकर वाराणसी से अयोध्या जा रही बस हादसे का श‍िकार..

यूपी के सुलतानपुर में बुधवार तड़के महाराष्ट्र के पुणे निवासी श्रद्धालुओं को लेकर वाराणसी से अयोध्या लेकर जा रही बस हादसे का श‍िकार हो गई। तेज रफ्तार बस ड‍िवाइडर पर रिफ्लेक्टर न होने की वजह से डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई।

महाराष्ट्र के पुणे निवासी श्रद्धालुओं को लेकर वाराणसी से अयोध्या जा रही बस पलटने से उसमे सवार करीब 24 लोग घायल हो गए। इसमें तीन को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

भोलेनाथ टूरिस्ट कोच की बस बुधवार की भोर में जैसे ही गोसाईगंज क्षेत्र के टांटियानगर बाईपास चौराहे पर पहुंची, डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर न बने होने से बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस में कुल 48 यात्री सवार बताए गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

घायलों में ये हैं शामिल

पांडुरंग गोविंद भाई, महादेव मल्लपया माशाले, सुरेश शिंदे, शकुंतला, सुनील गोपाल, सुलोचना, सोवा, लाला साहेब, विश्वास, दत्तात्रेय, सुनील, दतोवा काशीनाथ लांडगे इन सबको गंभीर चोटें आई। इनको जिला अस्पताल लाया गया। इनमें दत्तात्रेय, सुनील, दतोवा काशीनाथ लांडगे को लखनऊ रेफर किया गया है। वहीं मधुकर, हेमलता डोगरी, शांता, दिलीप, सुनील, दत्ता जोरी, महेश्वरी, सुशीला नागेद, रेशमा लंराडे, आरूष सुरेश, सविता, शोभा, दीपक व गजानंद को प्रथम उपचार के बाद छोड़ा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.