OPPO लेकर आ रहा हैं ये कमाल का Smartphone

OPPO ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में OPPO Reno 8, Reno 8 Pro और Reno 8Z स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. तीनों डिवाइस 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं. प्राइसबाबा की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, चीनी निर्माता Reno 8 series का एक और फोन लॉन्च करने के लिए कमर कस रहा है, जिसे Reno 8 4G कहा जाता है. पब्लिकेशन ने इसके रेंडर और प्रमुख स्पेसिफिकेशन को लीक कर दिया है. आइए जानते हैं डिटेल में…

OPPO Reno 8 4G Specifications

OPPO Reno 8 4G 6.43-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा जो फुल एचडी + रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन प्रदान करता है. पंच-होल पैनल में 32MP का सेल्फी कैमरा होगा.

OPPO Reno 8 4G Camera

OPPO Reno 8 4G के रियर कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा होगा. इसे मैक्रो और डेप्थ शॉट्स के लिए 2-मेगापिक्सेल कैमरों की एक पेयर के साथ जोड़ा जाएगा. डिवाइस Android 12 OS के साथ ColorOS 12 UI के साथ पहले से लोड होगा.

OPPO Reno 8 4G Battery

स्नैपड्रैगन 680 चिप डिवाइस को पावर देगा. इसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी की बिल्ट-इन स्टोरेज दी जाएगी. डिवाइस 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी पैक करेगा. ऐसा लगता है कि डिवाइस इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है.

OPPO Reno 8 4G की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. ऊपर स्मार्टफोन के डॉनलाइट गोल्ड और स्टारलाइट ब्लैक कलर वेरिएंट दिखाए गए हैं. डिवाइस को आने वाले दिनों में चुनिंदा बाजारों में जारी किए जाने की उम्मीद है. प्रकाशन का दावा है कि इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.