WBBSE Madhyamik Admit Card 2023:  प्रवेश पत्र 13 फरवरी से कैंप के माध्यम से किए जाएंगे वितरित..

पश्चिम बंगाल बोर्ड से दसवीं के स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन द्वारा वर्ष 2022-23 के दौरान कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए एग्जाम फॉर्म भरे स्टूडेंट्स के लिए प्रवेश पत्र जल्द ही जारी किए जाएंगे। बोर्ड द्वारा मंगलवार, 7 फरवरी 2023 को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, माध्यमिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पश्चिम बंगाल बोर्ड द्वारा 13 फरवरी 2023 को कैंप लगाकर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच वितरित किए जाएंगे। इस कैंप के माध्यम से स्कूल अपने-अपने रेगुलर और एक्सटर्नल मोड में रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स के प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे।

पश्चिम बंगाल 10वीं एडमिट कार्ड स्टूडेंट्स को वितरण

पश्चिम बंगाल बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार स्कूलों द्वारा माध्यमिक परीक्षा प्रवेश पत्र कैंप ऑफिस से एकत्रित करने के बाद स्कूलों में छात्र-छात्राओं को वितरित किया जाएगा। बोर्ड ने इसके लिए स्कूलों को 15 फरवरी से वितरण के निर्देश दिए हैं। स्कूल अपने-अपने पंजीकृत छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र सत्यापित करते हुए कक्षाओं में वितरित करेंगे। ऐसे में स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड बोर्ड अपनी कक्षा में प्राप्त कर सकेंगे।

एडमिट कार्ड में करेक्शन के लिए 20 फरवरी तक करें अप्लाई

पश्चिम बंगाल बोर्ड माध्यमिक परीक्षाओं में सम्मिलित होने के जा रहे स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि प्रवेश पत्र प्राप्त करने के बाद उन्हें इस पर दिए गए अपने व्यक्तिगत विवरणों (नाम, फोटो, हस्ताक्षर, आदि) की जांच कर लेनी चाहिए। यदि इन विवरणों में किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो इसके लिए वे 20 फरवरी तक अपने बोर्ड रीजनल ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं। इस तिथि के बाद बोर्ड द्वारा किसी भी प्रकार के प्रत्यावेदन स्वीकार न किए जाने की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.