सीएसजेएमयू में 20 जनवरी से सेमेस्टर परीक्षाएं, अब तक न केंद्र और न ही प्रवेश पत्र हुए जारी..

सीएसजेएमयू से संबद्ध महाविद्यालयों में बीस जनवरी से सेमेस्टर परीक्षाएं प्रस्तावित हैं,लेकिन अब तक न ही परीक्षा केंद्र बने हैं और न ही प्रवेश पत्र जारी हुए।

परीक्षाएं नवंबर अंत या दिसंबर के प्रारंभ में हो जानी चाहिए थीं। मगर विलंब तक चली दाखिले की प्रक्रिया के कारण परीक्षाएं 20 जनवरी से हैं। पीपीएन के प्राचार्य प्रो.अनूप कुमार सिंह ने कहा कि तैयारियों को लेकर कोई जानकारी नहीं है। अभी परीक्षा केंद्र नहीं बने हैं। केंद्र बनने के बाद आपत्तियां मांगी जाती हैं और उसके निस्तारण के बाद अंतिम सूची जारी होती है। जब तक केंद्रों की सूची फाइनल नहीं होगी, तब तक प्रवेश पत्र जारी नहीं हो सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published.