मुम्बई। तालिबान के प्रवक्ता बिलाल करीमी ने बताया कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ एक उच्च स्तरीय अंतर-मंत्रालयी प्रतिनिधिमंडल के साथ तालिबान की सरकार (आतंकवाद पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के तहत) के साथ पारस्परिक हित के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए शनिवार को काबुल पहुंचे।
श्री करीमी ने कहा, पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद युसुफ आज काबुल पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस वार्ता के तहत द्विपक्षीय सहयोग में विभिन्न मुद्दों को उठाया जाएगा।
काबुल में पाकिस्तान के राजदूत मंसूर अहमद खान ने ट्वीट किया कि अफगान सरकार के प्रतिनिधियों के साथ कई आधिकारिक बैठकें दोनों देशों के बीच मानवीय और आर्थिक जुड़ाव को मजबूत करने के लिए निर्धारित हैं। राजदूत ने कहा कि युसूफ अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुल्ला अमीर खान मुत्ताकी से पहले ही मिल चुके थे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले श्री यूसुफ के 18 जनवरी को काबुल जाने की उम्मीद थी, लेकिन यात्रा स्थगित कर दी गई
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper