RRC NWR Apprentice 2023: आवेदन से पहले जानें योग्यता..

 रेलवे अप्रेंटिसशिप के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के अंतर्गत डीआरएम ऑफिस अजमेर, डीआरएम ऑफिस बीकानेर, डीआरएम ऑफिस जयपुर, डीआरएम ऑफिस जोधपुर, बीटीसी कैरिज अजमेर, बीटीसी लोको अजेमेर, कैरिज वर्कशॉप बीकानेर और कैरेज वर्कशॉप जोधपुर में विभिन्न ट्रेड में अप्रेंटिस की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आवेदन की यह प्रक्रिया शुक्रवार, 10 फरवरी 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट, rrcjaipur.in पर एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल जयपुर द्वारा जारी नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस नोटिफिकेशन के मुताबिक विज्ञापित पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक उत्तीर्ण होना चाहिए और रिक्तियों के सम्बन्धित ट्रेड में एनसीवीटी या एससीवीटी सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 10 फरवरी 2023 को 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट भी दी जाएगी।बता दें कि उत्तर पश्चिमी रेलवे के रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ द्वारा 2 हजार से अधिक अप्रेंटिस की भर्ती के लिए अधिसूचना 30 दिसंबर 2022 को जारी की गई थी। हालांकि, आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी 2023 से शुरू हुई थी, जो कि अब 10 फरवरी की रात 11.59 बजे समाप्त होने जा रही है। आवेदन से पहले उम्मीदवारों को अप्लीकेशन पेज पर दिए गए निर्देशों के साथ भर्ती अधिसूचना में दिए गए योग्यता मानदंडों के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित विवरणों को भी जान लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.