बिजनौर । सरकारी भूमि पर कराए गए अवैध निर्माण को जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। 16 नवंबर समाधान दिवस में मिली शिकायत के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर नायब तहसीलदार अतुल भगत के नेतृत्व में टीम गठित करके गाँव जीतपुरा परगना दारानगर गंज में 14 गाटा संख्या सरकारी भूमि पर हुए अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है। भारी पुलिस बल की उपस्थिति में उक्त अवैध निर्माण हटाकर कब्जा मुक्त कराया गया। इस टीम में लेखपाल हर्ष तोमर, दीपक शर्मा, सचिन कुमार, अमीन सूरजमल आदि मौके पर मौजूद रहे। नायब तहसीलदार अतुल भगत ने ग्रामीणों को चेतावनी दी कि सरकारी भूमि पर फिर कोई अतिक्रमण न करे।