उज्जैन । यातायात पुलिस ने आईटीएमएस को एनआईसी से जोड़ दिया है। अब हर वाहन जो यातायात नियमों का उल्लंघन करेगा, उसका चालान बनाया जाएगा। इसके लिए शहर भर में यातायात पुलिस के द्वारा 306 कैमरे लगाए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बुधवार काे जानकारी देते हुए बताया कि अब शहर में यातायात उल्लंघन पर तुरंत चालानी कार्रवाई की जाएगी। इसमें ओवर स्पीड, रेड लाइन का चौराहों पर उल्लंघन तथा बाहरी वाहनों का समय सीमा का पालन न करते हुए शहर में प्रवेश करना भी शामिल है। एसपी शर्मा ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अंतर्गत उज्जैन शहर के विभिन्न चौराहा एवं मार्गों पर 306 कैमरे लगाए गए हैं, जिसमें 12 स्थान पर ओवर स्पीड डिटेक्ट कैमरा, 16 स्थानों पर आरएलव्हीडी कैमरे लगाए गए हैं। अभी तक आइ.टी.एम.एस. के माध्यम से केवल प्रदेश के वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जा सकती थी। अब आईटीएमएस को एनआईसी से जोड़ दिया गया है , जिससे प्रदेश के बाहर के वाहनों के भी चालान बनाये जा सकेंगे।
एसपी प्रदीप शर्मा ने अब यातायात पुलिस दल के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात नितेश भार्गव,उप पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कनपुरिया एवं दिलीप सिंह परिहार द्वारा प्रतिदिन शहर के चौराहो पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को एस.एम.एस. एवं फोन करके सूचित करने के साथ ही नोटिस भी उनके घर पर तामिल करवाया जायेगा। वाहन मालिक यू.एम.सी. सेवा एप के माध्यम से जुर्माना भर सकेंगे। जिन वाहन मालिकों द्वारा जुर्माना नहीं भरा जायेगा, उनके वाहन एवं लाइसेंस सम्बंधित कार्यवाही अवरुद्ध रहेगी। हेलमेट नहीं लगाने, सीट बेल्ट नहीं पहने, ओवर स्पीड एवं रेड लाइट वायलेशन करने वालों के विरुद्ध भी प्रतिदिन चालान जारी किए जाएंगे। इस कार्यवाही के माध्यम से शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार एवं दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास किया जाएगा।