अयोध्या। देवकाली स्थित राजकीय डॉ. ब्रिज किशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, अयोध्या के छात्र-छात्राओं का हरिद्वार स्थित देश की प्रमुख होम्योपैथिक औषधि निर्माण इकाई एसबीएल कंपनी में आयोजित शैक्षणिक भ्रमण बेहद सफल और ज्ञानवर्धक रहा। विद्यार्थियों ने आधुनिक औषधि निर्माण, अनुसंधान प्रणाली और गुणवत्ता नियंत्रण प्रक्रियाओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया। इस शैक्षणिक यात्रा का नेतृत्व कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार सिंह ने किया। साथ ही प्रोफेसर डॉ. चंद्रशेखर यादव (विभागाध्यक्ष, होम्योपैथिक फार्मेसी), डॉ. सुधीर चौहान और डॉ. अंजू रागिनी छात्रों के साथ मार्गदर्शक के रूप में उपस्थित रहे। शिक्षकों ने भ्रमण के दौरान तकनीकी बिंदुओं को सरल भाषा में समझाते हुए छात्रों का मार्गदर्शन किया।
एसबीएल कंपनी के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रमुख इकाइयों,उत्पादन विभाग पैकेजिंग सेक्शन,क्वालिटी कंट्रोल लैब,रिसर्च एंड डेवलपमेंट का विस्तृत अवलोकन कराया। विद्यार्थियों ने जर्मन तकनीक आधारित आधुनिक मशीनरी और जीएमपी मानकों से संचालित उत्पादन प्रक्रियाओं को करीब से देखा। विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को कच्चे माल के चयन से लेकर दवाओं की अंतिम पैकेजिंग तक की वैज्ञानिक प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। छात्रों ने मदर टिंचर निर्माण, पीसना, पतला करना और सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण तकनीकी चरणों को प्रत्यक्ष रूप में समझा। विभागाध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर यादव ने कहा कि इस प्रकार के औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों के दृष्टिकोण को व्यापक बनाते हैं। डॉ. सुधीर चौहान ने इसे छात्रों के करियर विकास के लिए महत्वपूर्ण पहल बताया। वहीं डॉ. अंजू रागिनी ने कहा कि विद्यार्थियों को उद्योग की आधुनिक आवश्यकता और वैज्ञानिक सोच समझने का सुनहरा अवसर मिला। विद्यार्थियों ने इस यात्रा को अत्यंत प्रेरक बताया। उन्होंने कहा कि इस भ्रमण ने उन्हें आधुनिक होम्योपैथिक फ़ार्मेसी पद्धति की गहरी तकनीकी जानकारी प्रदान की और उनका आत्मविश्वास बढ़ाया। प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार सिंह ने बताया कि संस्थान भविष्य में भी इसी प्रकार के उद्योग-आधारित शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा, ताकि विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा और व्यावहारिक अनुभव दोनों प्राप्त हो सकें।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper