कोलकाता। ईस्ट बंगाल एफसी और ओडिशा एफसी गुरुवार शाम विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन (वीवाईबीके) में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में आमने-सामने होंगी, तो रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड का इरादा लगातार तीसरी क्लीन शीट हासिल करते हुए जीत की हैट्रिक लगाना होगा।
दिलचस्प बात यह है कि रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड को इस सीजन में पिछली हार अक्टूबर में ओडिशा के हाथों 1-2 से मिली थी।
ओडिशा एफसी 11 मैचों में चार जीत, 4 ड्रा और तीन हार से 16 अंक लेकर तालिका में पांचवें स्थान पर हैं।
ईस्ट बंगाल एफसी नौ मैचों में दो जीत, एक ड्रा और छह हार से सात अंक लेकर तालिका में 11वें स्थान पर है। उसने क्लीन शीट रखते हुए अपने पिछले लगातार दो मैच जीते हैं और वो इस लय को खोना नहीं चाहेंगी।
ईस्ट बंगाल के पास आईएसएल में जीत की हैट्रिक लगाने का मौका होगा, जिसे हेड कोच ऑस्कर ब्रुज़ोन की रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड पाना चाहेगी। उन्होंने अपने पिछले दो घरेलू मैचों में क्लीन शीट हासिल करके रक्षात्मक अनुशासन दिखाया है।
ओडिशा ने आईएसएल 2024-25 के दौरान हर 43 मिनट में गोल किया है, जो इस सभी टीमों में सबसे तेज है। अब तक उनके 23 गोल किसी भी सीजन में 11 मैचों के बाद सबसे ज्यादा हैं।
ओडिशा ने छह अवे मैचों में लगातार गोल खाए थे, लेकिन उन्होंने अपने पिछले मैच में हैदराबाद एफसी को 6-0 को रौंदकर यह सिलसिला तोड़ा था।
ईस्ट बंगाल एफसी के स्पेनिश हेड कोच ऑस्कर ब्रुज़ोन ने रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड के प्रदर्शन को सराहा, लेकिन कहा कि उन्हें इस सीजन में लंबा रास्ता तय करना है।
उन्होंने कहा, “खिलाड़ी सकारात्मक हैं। हम बहुत ज्यादा मौके नहीं गंवा रहे हैं। हम बतौर टीम अच्छे नतीजे दे रहे हैं। लेकिन, हम अभी भी लीग तालिका में काफी नीचे हैं, और ऊपर जाना चाहते हैं।”
ओडिशा एफसी के स्पेनिश हेड कोच सर्जियो लोबेरा ने पिछले कुछ मैचों में सुधार करने के लिए ईस्ट बंगाल एफसी की सराहना की।
उन्होंने कहा, “ईस्ट बंगाल एफसी एक बहुत प्रतिस्पर्धी टीम है। वो अच्छा प्रदर्शन कर रही है, अपनी फुटबॉल में सुधार के साथ मानसिक तौर पर मजबूत हो रही है। मुकाबला कठिन होगा।”
बता दें कि आईएसएल में दोनों टीमें के बीच नौ मैच खेले गए हैं। ओडिशा एफसी सात बार विजयी हुई है, जबकि ईस्ट बंगाल एफसी एक मैच जीती है। दोनों टीमों के बीच भुवनेश्वर में सीजन का पहला मुकाबला जगरनॉट्स ने 2-1 से जीता था।