कराची । पाकिस्तान में गुटखा माफिया से निपटने के लिए स्थापित टास्क फोर्स के दामन पर बड़ा दाग लगा है। कराची में एक गुटखा व्यापारी के यहां छापे के दौरान तीन महिला पुलिसकर्मियों को कथित तौर पर रकम चोरी करते हुए पकड़ा गया।
एआरवाई न्यूज चैनल के अनुसार, छापे के दौरान दो संदिग्धों यूसुफ और हुसैन को गिरफ्तार किया गया। घर से 100 किलोग्राम गुटखा और अन्य सामग्री जब्त की गई। यह छापा ओरंगी में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीएसपी) आबिद फजल के नेतृत्व में मारा गया। छापे के बाद पीड़ितों के परिजनों ने घर से बड़ी धनराशि चुराने का आरोप लगाया।
इसके बाद टास्क फोर्स को रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान महिला कांस्टेबल माहिरा के पास 16 लाख रुपये मिले, जबकि एक अन्य महिला कांस्टेबल के पास 900 से अधिक रियाल और कुछ दिरहम मिले। अन्य अधिकारियों ने पहचान से बचने के प्रयास में पैसे फेंक दिए। बताया गया है कि गिरफ्तार तीन महिला पुलिसकर्मियों माहिरा, अराम और शाजिया को निलंबित कर दिया गया।