कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का फूंका पुतला, इस्तीफे की मांग

हरिद्वार । प्रदेश में बिगड़ती शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था के विरोध में रूड़की के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उन्होंने मंत्री से इस्तीफा दिए जाने की मांग की।

प्रदेश महासचिव यशपाल राणा के नेतृत्व में चंद्रशेखर चौक पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की मांग करते हुए जोरदार नारेबाजी की। उससे पहले पूर्व राज्य मंत्री संजय पालीवाल ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा चुकी है। युवाओं का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है। लेकिन सरकार अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रही है।

महानगर अध्यक्ष एडवोकेट चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के नेतृत्व में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हो गई है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही इस ओर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर व्यापक आंदोलन करेगी।

कार्यक्रम संयोजक एवं प्रदेश महासचिव यशपाल राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं की आवाज दबाने का काम कर रही है। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत हर मोर्चे पर विफल साबित हुए हैं। उनके कार्यकाल में पहली बार प्रदेश के विश्विद्यालयों में छात्र संघ चुनाव नहीं हुए, स्वास्थ्य व्यवस्था दिन व दिन निचली स्तर पर पहुंचती जा रही है। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर धन सिंह रावत को इस्तीफा देना चाहिए।

कार्यक्रम में पूर्व महानगर अध्यक्ष कलीम खान, पार्षद मोहसिन अल्वी, पूर्व पार्षद सालिम गॉड, उम्मेद गाजी, भूषण त्यागी, मकसूद हसन, बाबू रईस अहमद, समीम अहमद, खुर्शीद मुस्तकीम, अनीस अहमद, सोनू भाटी, शाहिद, माजिद, नासिर अली, वाजिद, शहजाद, शहाबुद्दीन राणा, प्रमोद भटनागर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.