घाघरा सरयू नदी के संजय सेतु पर ट्रक-बस में टक्कर,कई घायल

बाराबंकी । थाना क्षेत्र रामनगर के राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ बहराइच के सरयू नदी के संजय सेतु पर रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। शुक्रवार देर रात्रि जनपद में हुए हादसे में ट्रक और बस के परखच्चे उड़ गए। इसकी वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई किलोमीटर का लंबा-लंबा जाम लग गया। यह जाम संजय सेतु पुल से लेकर गणेशपुर हरीनारायणपुर मोड के शुक्ला ढाबा तक लंबा करीब तीन घंटे तक लगा रहा।

सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस ने क्रेन बुलवाकर राजमार्ग के बीच से ट्रक और बस को हटवाया। पुलिस भारी जाम को हटाने में काफी देर तक मशक्कत करती रही, जिससे धीरे-धीरे जाम पर काबू पाया गया। यह करीब तीन घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग बाराबंकी पर लगा रहा। पुलिस ने एंबुलेंस बुलवाकर दो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर इलाज के लिए भेज दिया, जिनका इलाज चल रहा है। बाराबंकी जिले के रामनगर व बहराइच के जरवल थाने की पुलिस जाम में फंसी गाड़ियों को हटवा रही है।

थाना प्रभारी रामनगर अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ट्रक और बस की टक्कर से बाराबंकी के संजय सेतु पुल पर सड़क हादसा होने से तीन घंटे का जाम लग गया। हादसे में दो व्यक्ति घायल हुए हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.