वाराणसी । चेतगंज थाना क्षेत्र के कालीमहल में शनिवार को विजय सिंह राठौर उर्फ बबलू नामक अधेड़ युवक ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को कबीरचौरा स्थित मंडलीय शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल में पहुंचाया। जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। बबलू राठौर ने खुद को क्यों गोली मारी, पुलिस छानबीन कर रही है। विजय राठौर की पानदरीबा मंडी में बड़े कारोबारी में गिनती होती है। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने घटना स्थल पर पहुंच कर परिजनों से पूछताछ किया।