जानलेवा हमले का आरोपी फैजान मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगी

फिरोजाबाद । थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने मंगलवार की देर रात्रि में घर में घुसकर गृह स्वामी पर फायरिंग कर जानलेवा हमले के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना रामगढ़ के कश्मीरी गेट निवासी खालिद अनवर पुत्र अनवर हुसैन के घर में घुसकर 25 दिसम्बर को अभियुक्त फैजान पुत्र इकबाल व फराज पुत्र इकबाल निवासीगण बगिया मौहल्ला थाना दक्षिण ने आठ-दस अज्ञात लोगों के साथ अवैध असलाह से लैस होकर माँ बहिन की गाली गलौज की थी। इन लोगों ने घर का सारा सामान फैक दिया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए जान से मारने की नियत से गृह स्वामी के ऊपर दो फायर किए थे। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 3 पुलिस टीमों का गठन किया गया।

उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी रामगढ़ संजीव कुमार दुबे पुलिस टीम के साथ मंगलवार की देर रात्रि क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी सूचना पर पुलिस टीम द्वारा फैक्ट्री ऐरिया से लिंक रोड़ पर चैकिंग की जा रही थी तभी एक मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति से पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई। संदिग्ध व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की पहचान फैजान पुत्र इकबाल के रुप में हुई है, जोकि थाना रामगढ़ में खालिद अनवर के घर में घुसकर जानलेवा हमले का आरोपी है जो फरार चल रहा था। अभियुक्त के कब्जे से एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर, एक तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस, 3 खोखा कारतूस बरामद हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.