जालौन । जालौन के आटा थाना क्षेत्र के संकट मोचन चौकी के सामने हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक आरजे 14 जीआर 1056 ने बाइक सवार बुआ भतीजे को टक्कर मार दी। इस हादसे में मासूम समेत बुआ भतीजे बुरी तरीके से ज़ख्मी हो गए। राहगीरों ने एम्बुलेंस को फोन किया जिसकी मदद से उन्हें मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया। वहां पर देर रात दोनों की मौत हो गई। दो मौतों की खबर से परिजनों ने कोहराम मच गया।
बता दें कि पूरा मामला आटा थाना क्षेत्र के संकट मोचन मंदिर के पास का है। जहां पर बुआ भतीजे बाइक से मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार मौके पर गिर पड़े और बुरी तरीके से ज़ख्मी हो गए। इस हादसे में साधना देवी पत्नी धर्मेंद्र सिंह व अनिल पुत्र जाहर सिंह की देर रात इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव मेडिकल कॉलेज उरई में पीएम हेतु भिजवाया है। एक घर में हुई दो लोगों की मृत्यु से परिजनों को रो रोकर हुआ बुरा हाल है।