कोरबा 06 दिसम्बर । कटघोरा थाना क्षेत्र के तुमान गांव में 4 और 5 दिसंबर की दरमियानी रात एक दर्दनाक और चैंकाने वाली घटना सामने आई है। घरेलू विवाद के बीच पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
तुमान गांव निवासी मनहरण यादव और उसकी पत्नी कविता यादव के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। जानकारी के अनुसार, मनहरण यादव शराब का ज्यादा आदी था, जिससे रोजाना पति-पत्नी के बीच तकरार होती थी। घटना वाली रात भी दोनों के बीच बहसबाजी बढ़ गई।विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में पत्नी कविता यादव ने पति पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का मुआयना किया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पत्नी कविता यादव को हिरासत में लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वह फिलहाल पुलिस कस्टडी में है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper