शिमला । महिला ने अपने देवर पर जबरन उसके कमरे में घुसकर छेड़छाड़ और धमकाने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक़ अभी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामला शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र के तहत एक गांव में पेश आया है।
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 नवम्बर को वो कमरे में अकेली थी। इस दौरान उनका देवर गोविंद जबरन कमरे में घुस आया और छेडख़ानी करने लगा। देवर ने उसके साथ अश्लील हरक़तें कीं। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी।
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपित के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 74,332(2) व 351 (2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।