धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई दहाड़,

5 दिनों में 150 करोड़ के पार पहुंची फिल्म, तेरे इश्क में ने वर्ल्डवाइड 145 करोड़ का आंकड़ा किया पार
रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन स्टारर फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई से तबाही मचा दी है. धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के पांच दिन पूरे कर लिए हैं. धुरंधर की मंडे टेस्ट में कमाई गिरी थी, लेकिन मंगलवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर फिर रफ्तार पकड़ी और कमाल कर दिया. धुरंधर ने पांच दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया है. चलिए जानते हैं आखिर फिल्म ने मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर क्या गदर मचाया है.
फिल्म ने पहले दिन 28.60 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 33.10 करोड़ रुपये और तीसरे दिन यानी पहले रविवार को 44.80 करोड़ रुपये का छप्पर फाड़ कलेक्शन किया था. फिल्म धुरंधर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले वीकेंड पर भारत में कुल 106.50 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 160.15 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. अब फिल्म ने भारत में 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर 159.40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म ने पांचवें दिन 28.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
धुरंधर का पहले मंगलवार को हिंदी बेल्ट में ओवरऑल ऑक्यूपेंसी रेट 39.66 फीसदी रहा. इसमें मॉर्निंग शो में 19.23 फीसदी, दोपहर के शो में 33.03 फीसदी, इवनिंग शो में 43.24 फीसदी, नाइट शो में 63.13 फीसदी ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज हुआ है.
री द सर्जिकल स्ट्राइकल के डायरेक्टर आदित्य धर ने फिल्म धुरंधर का निर्देशन किया है. फिल्म में सभी एक्टर अपने-अपने किरदार में अपनी एक्टिंग से जान फूंकते नजर आ रहे हैं और सबसे ज्यादा अक्षय खन्ना के रोल रहमान डकैत को पॉपुलैरिटी मिल रही है.
उधर, कृति और धनुष अभिनीत फिल्म तेरे इश्क में बॉक्स ऑफिस पर 12 दिन पूरे कर चुकी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 11वें दिन 2.4 करोड़ और 12वें दिन 2.85 करोड़ रुपये कमाए हैं। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने भारत में कुल 105.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। दुनियाभर में इसने दुनियाभर में 145.38 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.