नई दिल्ली में तीस नवम्बर को निषाद पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन — डाॅ. संजय निषाद

लखनऊ । निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) का राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 30 नवंबर को नई दिल्ली में इंदिरा गांधी मैदान में होना तय हुआ है। निषाद पार्टी के अध्यक्ष और मत्स्य विभाग के मंत्री डाॅ. संजय निषाद ने इसकी जानकारी दी।

लखनऊ में अपने आवास पर पत्रकार वार्ता करते हुए डाॅ. संजय निषाद ने शुक्रवार काे कहा कि राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. अमित निषाद और निषाद पार्टी के संयोजक डाॅ. प्रवीण कुमार निषाद की ओर से अधिवेशन की जानकारी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को दी जा रही है। राष्ट्रीय अधिवेशन में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का वह आह्वान करते हैं।

एक प्रश्न के उत्तर में ​निषाद पार्टी के अध्यक्ष डाॅ. संजय ने कहा कि उपचुनाव में एनडीए के सहयोगी पार्टियों के नेताओं ने जमकर मेहनत की है। निषाद पार्टी के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों को नौ विधानसभा क्षेत्र में लगाया गया था। वहीं वह खुद पिछले दिनों अम्बेडकर नगर में कटेहरी विधानसभा सहित उपचुनाव में प्रचार किये हैं। इस बार एनडीए की हर सीट पर जीत होने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.