पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा पंचायती राज विभाग

देहरादून । पंचायती राज के सचिव चंद्रेश यादव ने बुधवार को कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर हमारी तैयारियां पूर्ण है। इससे पहले नगर निकाय के लिए नगर विकास विभाग तैयारियां तेज कर चुका है। इसी संदर्भ में हमारी चुनाव विभाग के साथ बैठक है। उनकी बैठक के बाद ही इस संदर्भ में और चर्चा की जाएगी।

उत्तराखंड में इन दिनों नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। इस बीच पंचायती राज विभाग भी स्त्री स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन को लेकर अपनी तैयारी में जुट गया है। त्रिस्तरीय पंचायत के कार्यकाल भी विगत दो दिसंबर को समाप्त हो चुके हैं। हरिद्वार जिले को छोड़कर प्रदेश के अन्य सभी 12 जिलों में एक साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं जिसके लिए दावेदारों ने अपनी दावेदारी प्रारंभ कर दी है। कांग्रेस ने एक कदम आगे बढ़कर दावेदारों के पत्र भी लेने प्रारंभ कर दिए हैं, जबकि अन्य राजनीतिक दल विशेषकर भाजपा के कार्यकर्ता तेयारी कर रहे हैं। प्रदेश के पंचायती राज सचिव चंद्रेश यादव ने बताया कि निर्वाचन आयोग के साथ पंचायती राज विभाग की बैठक है और इस बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव और अन्य तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि अभी सब का फोकस उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.