पश्चिम बंगाल में छह विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्वक मतदान जारी, हल्के तनाव की खबरें

कोलकाता । पश्चिम बंगाल के छह विधानसभा सीटों –सिताई, मदारीहाट, तालडांगर, मेदिनीपुर, नैहाटी और हाड़ोआ –पर बुधवार को उपचुनाव हो रहे हैं। सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई और दोपहर 1:30 बजे खबर लिखे जाने तक मतदान ज्यादातर शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है। हालांकि, कुछ स्थानों से हल्के तनाव की खबरें भी सामने आई हैं।

मदारीहाट में भाजपा प्रत्याशी राहुल लोहार की गाड़ी पर पथराव की घटना हुई, जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजपा का आरोप है कि तृणमूल के समर्थकों ने उनके प्रत्याशी की गाड़ी को रोका और पत्थर फेंके। इसी प्रकार, कूचबिहार के सिताई में एक मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीनों पर सिलो टेप लगाए जाने का मामला सामने आया, जिससे भाजपा प्रत्याशी दीपक राय ने आपत्ति जताई और चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज की।

इसके अलावा, मेदिनीपुर में भाजपा के मंडल अध्यक्ष बाबुलु घोष पर कथित रूप से तृणमूल समर्थकों द्वारा हमला किया गया। वहीं नैहाटी में भाजपा एजेंट को बूथ में प्रवेश नहीं करने देने की शिकायत सामने आई। चुनाव आयोग ने इन सभी घटनाओं पर ध्यान देते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। कुल 108 कंपनियों की केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है, जिसमें से 102 कंपनियां बूथों पर तैनात हैं। सुबह 11 बजे तक 30.03 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.