गोपेश्वर । चमोली जिले के मैठाणा नामक स्थान पर अलकनंदा नदी के तट पर आयोजित पांच दिवसीय अलकनन्दा पर्यटन सांस्कृतिक पर्यटन मेले का गंगा आरती के साथ बुधवार को बदरीनाथ और थराली के विधायक ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों और महिला मंगल दलों ने मार्च पास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मेले के उद्घाटन अवसर पर थराली विधायक भोपाल राम टम्टा ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के द्योतक हैं।
मेले आपसी मिलन के सबसे बड़े माध्यम है। वहीं लोगों को सरकारी विभागों में संचालित योजनाओं का भी लाभ आसानी से मिलता है। बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि मेले के आयोजन भले चुनाैतीपूर्ण होते हैं, लेकिन आज भी समाज में कई ऐसे युवा हैं जो इस तरह के मेलों के आयोजन के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। इसका परिणाम मैठाणा में आयोजित मेला है। मेले में विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल लगाए गए हैं जिससे ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का भी लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर मेला अध्य्क्ष विक्रम बर्तवाल, संरक्षक चंडी थपलियाल, सचिव राकेश खनेड़ा, पूर्व प्रमुख नन्दन सिंह बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उषा रावत आदि मौजूद थे।