प्रयागराज। प्रयागराज विकास प्राधिकरण कार्यालय में एंटी करप्शन टीम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। टीम यहां एडीए के अधिष्ठान विभाग के बाबू अजय को ट्रैप कर रही थी। इसी दौरान टीम पर हमला कर मारपीट की गई। कर्मचारियों ने ट्रैपिंग टीम को घेर लिया और छुड़ाने की कोशिश करने लगे। हालांकि टीम बाबू अजय को अपने साथ ले गई। इस दौरान वहां काफी हंगामा हुआ।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात अजय कुमार को एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन ने 8000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आवंटित प्लांट की रजिस्ट्री कराने के लिए रिश्वत मांगी थी। इस मामले में शिकायतकर्ता प्राणेंद्र पांडेय ने 8 दिसंबर को मामले की शिकायत की थी।
शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को पीडीए पहुंचकर जाल बिछाया। ट्रैप टीम के लीडर इंस्पेक्टर राकेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम ने तय प्लानिंग के तहत दोपहर 2:21 बजे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। इसी दौरान अजय कुमार को छुड़ाने के लिए दूसरे कर्मचारी एंटी करप्शन टीम से भिड़ गए। हालांकि टीम अजय कुमार को अपने साथ ले गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज विकास प्राधिकरण में अजय कुमार कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं। शांतिपुरम के प्राणेश पांडेय के नाम पीडीए से जमीन का आवंटन हुआ था। उनका आरोप है कि इस जमीन की रजिस्ट्री के लिए वह पीडीए कार्यालय पहुंचा था। आरोप है कि कनिष्ठ सहायक अजय कुमार ने प्रक्रिया आगे बढ़ाने के नाम पर उससे आठ हजार रुपये की अवैध मांग की। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन संगठन, प्रयागराज इकाई से की।
शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन यूनिट ने पहले प्राथमिक जांच की। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनी। इसके बाद ट्रैप टीम को तैनात किया गया। मंगलवार दोपहर जैसे ही अजय कुमार ने शिकायतकर्ता से आठ हजार रुपये लिए, टीम ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया।
ट्रैप कार्रवाई पीडीए के कार्यालय में ही की गई। गिरफ्तारी के बाद टीम अजय कुमार को अपने साथ लेकर सिविल लाइंस थाने पहुंची। वहां टीम के अफसरों ने उसके खिलाफ लिखापढ़ी शुरू कर दी है। थाने में उससे रिश्वत लेने की पूरी घटना से जुड़े तथ्यों को दर्ज किया जा रहा है।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper