पूर्व कैबिनेट मंत्री ने किया सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

हरिद्वार । हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने ग्राम जमालपुर कलां में सीसी मार्ग एवं दयाल एनक्लेव दुर्गा विहार में जिला पंचायत एवं ब्लॉक द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया। ग्राम कॉलोनी वासियों ने सड़क निर्माण का उद्घाटन करने पर पूर्व मंत्री का आभार जताया।

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि लगातार देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने पर जनपद के कोने-कोने तक विकास कार्य हो रहे हैं। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी, यूपी ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र चौधरी, जिला पंचायत सदस्य सोहनवीर पाल, मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव, महामंत्री सचिन पंकज चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.