बिना लाइसेस चल रहे बिरियानी, जूस की दूकानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग,


बस्ती । गुरूवार को  विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताआंें ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। मांग किया कि बिना लाइसेंस के विभिन्न स्थानों पर हैदराबादी बिरियानी, मुरादाबादी बिरियानी के नाम पर  स्थानीय मुसलमानों के नाजायज सहयोग से बाहरी मुसलमानों द्वारा दुकाने संचालित की जा रही है इस पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाय।
ज्ञापन देने के बाद महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि जनपद में विभिन्न स्थानों पर हैदराबादी बिरियानी, मुरादाबादी बिरियानी के नाम पर  दुकाने संचालित की जा रही है तथा खुले में व आबादी के समीप जानवरों को काटा जाता है । यही नहीं  अपमिश्रित फल का जूस व अन्य खाद्य पदार्थ बेचा जाता है, जिससे सार्वजनिक स्थल पर गन्दगी फैलती है और जन जीवन प्रभावित हो रहा है। इसका विरोध करने पर गत 9 दिसम्बर को संत पैड़ा वाले बाबा व हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों के साथ छिनैती व जानलेवा हमला किया गया, जिससे कुछ लोग गम्भीर रूप से घायल होकर जिला अस्पताल में भर्ती हुए अभी भी दवा-इलाज चल रहा है।  यह स्थितियां चिन्ताजनक हैं। जगह-जगह पर अवैध रूप से अपमिश्रित फल के जूस, बिरियानी व मांस की दुकानों के संचालन से मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी के सुशासन की मंशा विफल हो रही है तथा हिन्दुओं की धार्मिक भावना आहत हो रही है, जिससे आम जन मानस में काफी आक्रोश व्याप्त है। मांग किया कि ऐसे अवैध दूकानों को तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाय।विश्व हिन्दू महासंघ के कुलदीप मिश्रा, सौरभ त्रिपाठी, राकेश सिंह, बालकृष्ण सिंह, नागेन्द्र सिंह, विवेक श्रीवास्तव, अर्पण श्रीवास्तव, अंकित सिंह, जे.बी. सिंह, रंजीत यादव, योगेंद्र कुमार, रमेश शर्मा, चंद्रभान शर्मा, भगेलु कन्नौजिया, आरती यादव, अजय यादव, अमरदीप पाण्डेय, दीपक चौधरी, जय सिंह, उपेंद्र सिंह अमरेश सिंह के साथ ही अनेक पदाधिकारी, सदस्य ज्ञापन देने के दौरान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.