बीएचयू में तीन दिवसीय मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी 25 से, वास्तुकला के नमूनों का भी प्रदर्शन

वाराणसी । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय(बीएचयू) के संस्थापक भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्म जयंती समारोह के तहत प्रतिवर्ष की भांति तीन दिवसीय वार्षिक मालवीय पुष्प प्रदर्शनी की शुरूआत 25 दिसम्बर से होगी। मालवीय भवन परिसर में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में गुलदावदी, गुलाब के कटे फूल, फल, सब्जी, कलात्मक पुष्प-सज्जा मंडप, महामना पर आधारित वास्तुकला के नमूनों के साथ ही अन्य नमूनों का प्रदर्शन किया जायेगा। इस बार पुष्प प्रदर्शनी में प्रयागराज महाकुंभ की झलक भी दिखेंगी। बोनसाई और हरी पत्तियों के संग्रह, महामना पर आधारित वास्तुकला के नमूने, मानव पक्षी एवं जल प्रपात आदि आकर्षण के केन्द्र रहेंगे।

यह जानकारी बीएचयू उद्यान विशेषज्ञ इकाई कार्यालय ने दी। बताया गया कि वार्षिक मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी में प्रतिभागिता के लिए उद्यान विशेषज्ञ इकाई कार्यालय में 23 दिसम्बर तक आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक संस्थागत/व्यक्तिगत प्रतिभागी 23 दिसम्बर तक आवेदन भर कर जमा कर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.