बीबीएयू में नवाचार डिजाइन

और उद्यमिता पर द्विदिवसीय कार्यशाला आज से शुरू
लखनऊ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में 4 दिसंबर से नवाचार डिजाइन और उद्यमिता विषय पर आधारित द्विदिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला की शुरुआत होने जा रही है। यह विशेष कार्यशाला जिला शिक्षा अधिकारियों, DIET प्रतिनिधियों और SCERT सदस्यों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है, ताकि विद्यालयी शिक्षा में नवाचार और उद्यमिता की नई संभावनाओं को पहचाना और आगे बढ़ाया जा सके।इस कार्यक्रम का आयोजन बीबीएयू के साथ स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय का नवाचार प्रकोष्ठ, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया), स्कूल इनोवेशन काउंसिल तथा वाधवानी फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे, जबकि एडीशनल स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर विष्णु कांत पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। नोडल सेंटर हेड प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा और कोऑर्डिनेटर डॉ. अर्पित शैलेश भी आयोजन में उपस्थित रहेंगे।कार्यशाला में दो दिनों तक विद्यालयों में नवाचार और उद्यमिता की महत्ता, नवाचार आधारित शिक्षण पद्धतियों की दिशा में उठाए जाने वाले कदम, तथा समस्या-समाधान के मानव-केंद्रित दृष्टिकोण यानी डिज़ाइन थिंकिंग पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। प्रतिभागियों को डिज़ाइन थिंकिंग की अवधारणा, उसके व्यावहारिक उदाहरणों, केस स्टडीज़ और समूह कार्य के माध्यम से नवाचार की गहरी समझ विकसित करने का अवसर मिलेगा।इसके साथ ही कार्यक्रम में विद्यालयी संदर्भ में उद्यमिता को बढ़ावा देने, नवाचार पारितंत्र को मजबूत करने तथा स्कूलों को वैश्विक स्तर से जोड़ने जैसी महत्वपूर्ण विषयवस्तुओं पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत चर्चा की जाएगी। कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को ऐसी कार्य प्रणालियाँ और दृष्टिकोण प्रदान करना है, जिनके माध्यम से वे अपने-अपने विद्यालयों में नवाचार-आधारित समाधान विकसित कर सकें तथा छात्रों में उद्यमशीलता की भावना को और अधिक प्रोत्साहित कर सकें।यह कार्यशाला न केवल शिक्षकों और शिक्षा से जुड़े अधिकारियों के लिए एक महत्वपूर्ण सीखने का मंच बनेगी, बल्कि विद्यालयी शिक्षा में भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नवाचार को गति देने की दिशा में एक सार्थक पहल साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.