भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह का प्रवास कार्यक्रम सम्पन्न।

गोण्डा 12 दिसंबर। विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु मन्दिर परिसर, मालवीय नगर मे भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह का प्रवास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 

ज्ञातव्य हो कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा सम्पूर्ण देश मे हज़ारो की संख्या मे सरस्वती शिशु मन्दिर,सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर तथा सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज का संचालन सफलातापूर्वक हो रहा है। विद्या भारती विद्यालय से निकले लाखों छात्र/छात्राएं आज अपना वैश्विक पटल पर नेतृत्व देकर नित नूतन कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। उक्त विचार पूर्व छात्र परिषद के सदस्यों से वार्ता के दौरान प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह ने व्यक्त किया। परिषद के सदस्यों से बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व छात्र विद्यालय एवं समाज को जोड़नें मे सेतु की भूमिका का निर्वहन करते है। श्री सिंह ने समाजहित मे पूर्व छात्र परिषद की अधिक भागीदारी पर जोर दिया। पूर्व छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने ने कहा कि वैज्ञानिक युग में हमे अपनी प्राचीन एवं सांस्कृतिक परम्पराओं के संवर्धन के साथ साथ शिक्षण मे अनवरत हो रहे बदलाव में अपने संस्कार, अनुशासन पक्ष को प्रबल करते हुए शिक्षण का एक विशिष्ट उदाहरण समाज के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। इस अवसर पर सम्भाग निरीक्षक अवरीश कुमार, डॉ वंदना सारस्वत उपस्थित रही। अतिथि परिचय एवं स्वागत संकुल प्रमुख प्रधानाचार्य रवि कुमार शुक्ल नें कराया। बैठक के उपरांत विद्यालय की विभिन्न गतिविधियां की सूक्ष्म तत्वो सेे अवगत होते हुए प्रदेश निरीक्षक ने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों एवं अन्य व्यस्थाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर पूर्व छात्र परिषद के संरक्षक कमल शाह, अध्यक्ष प्रशांत मिश्र, मंत्री साहित्यकार अजय सिंह, उपाध्यक्ष मुरली मनोहर सहित अन्य पूर्व छात्र भैया बहन उपस्थित रहे। संचालन पूर्व छात्र परिषद के सह संयोजक जितेंद्र पाण्डेय हलचल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.