मीरजापुर । बरकछा कला मेन रोड पर सोमवार शाम एक सड़क दुर्घटना में बाइक और लकड़हारे के बीच टक्कर हो गई, जिससे तीन लोग घायल हो गए। इस दौरान अपना दल (एस) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्राविधिक शिक्षा व उपभोक्ता मामलों के मंत्री आशीष पटेल वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वहां से गुजर रहे थे।
उन्होंने अपने काफिले को रुकवाया और तुरंत अपनी गाड़ी से तीनों घायलों को मंडलीय अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की। मंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस मौके पर उनके साथ दुर्गेश पटेल, रामवृक्ष बिंद, हर्षित पटेल, सोनेलाल पटेल, राहुल ओझा समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। मंत्री की तत्परता और संवेदनशीलता की क्षेत्र में सराहना हो रही है।