मणिपुरः इम्फाल वेस्ट में तलाशी के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद

इम्फाल । मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा पहाड़ी और घाटी जिलों के संवेदनशील इलाकों में सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान इंफाल वेस्ट जिले के सगैशबी रोड (कोंचक यांगी रोड) से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए।

मंगलवार को दी गई जानकारी के मुताबिक अभियान के दौरान बरामद किए गए सामानों में 9 एमएम के दो पिस्तौल, दो मैगजीन, एक कार्बाइन, 1 .303 राइफल (स्नाइपर के रूप में मॉडिफाइड) के साथ स्कोप साइट, तीन सिंगल बैरल गन, 12 राउंड 9 एमएम के कारतूस, दो सिंगल बैरल गन के कारतूस, चार हैंड ग्रेनेड, एक बाओफेंग वायरलेस सेट और एक स्मोक ग्रेनेड शामिल है।

सुरक्षा बलों ने इस अभियान को इलाके में शांति और स्थिरता बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया। राज्य में पिछले काफी समय से प्रतिदिन अलग-अलग हिस्सों से हथियारों और गोला-बारूद की बरामदगी का सिलसिला जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.