प्रयागराज। माघ मेले के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया के दौरान मेले में जमीन को लेकर विवाद शुरू हो रहा है। 2 दिन पहले ही खाक चौक समिति के कुछ साधु संत धरने पर बैठे थे। अब तीर्थ पुरोहित भी मेला प्राधिकरण कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।
प्रयागवाल सभा के बैनरतले धरने पर बैठे तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि तीर्थ पुरोहितों की जमीन को सतुआ बाबा को दे दी गई है। तीर्थ पुरोहितों ने आरोप लगाया है कि सतुआ बाबा मुख्यमंत्री के बगल में खड़े होकर, उनके साथ चलकर अफसरों पर दबाव बनाते हैं। मुख्यमंत्री के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं, वो भी बिना उनकी जानकारी के।
धरने के दौरान मेलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को रखा। प्रयागवाल सभा के अध्यक्ष प्रदीप पांडेय ने कहा कि हम लोग लगातार मेला प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क कर अपनी बात रख रहे हैं लेकिन कोई सुध नहीं लिया जा रहा है। सदियों से मेले में कल्पवासी आते हैं उनकी व्यवस्था तीर्थ पुरोहितों को करनी होती है। लेकिन माघ मेले में उन्हें उपेक्षित किया जा रहा है। सतुआ बाबा को जमीन दी गई है वह जमीन हम लोगों को दी जाए।
तीर्थ पुरोहित आशुतोष पालीवाल ने कहा कि बिना जानकारी के हम तीर्थ पुरोहितों की जमीन को सतुआ बाबा को दी गई है वह वापस कराई जाए। धीरज कुमार शर्मा ने कहा, हमें सिर्फ मूलभूत सुविधाएं बिजली, शौचालय व नल दिया जाए। बाकी पूरी सुविधाएं तत्काल बंद कर देनी चाहिए, बाकी जो पैसे बचे उसे तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं के लिए खर्च किए जाएं।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper