हार को भूल कर इंग्लैंड जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। बता दें कि आज इसी मैदान पर आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाला पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो चुका है।
टी20 विश्व कप 2022 सुपर-12, ग्रुप 1 में आज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। इस मैच में जो टीम हारेगी उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो जाएगी। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया जहां अपना दूसरा मैच जीत कर आई है, वहीं इग्लैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहर आयरलैंड से हार का सामना करना पड़ा था।
हार को भूल कर इंग्लैंड जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। बता दें कि आज इसी मैदान पर आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाला पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो चुका है।
कब होगा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-12 का यह मैच?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-12 का यह मैच 28 अक्टूबर, शुक्रवार को होगा।
कहां होगा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-12 का यह मैच?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-12 का यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा।
कितने बजे शुरू होगा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-12 का यह मैच?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-12 का यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1ः30 बजे शुरू होगा।
कितने बजे होगा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-12 के इस मैच का टॉस?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-12 के इस मैच का टॉस 1ः00 बजे होगा।
कहां देख सकते हैं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-12 का यह मैच?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-12 का यह मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं। यदि आप इस मैच को फ्री में देखना चाहते हैं तो डीडी स्पोर्ट्स के फ्री डिश चैनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच से जुड़ी अपडेट के लिए आप दैनिक जागरण वेबसाइट को पढ़ सकते हैं।