देहरादून । देहरादून की यातायात और जलभराव समस्याओं पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने सख्त रुख अपनाया है। आईएसबीटी, कारगी चौक और टर्नर रोड के जाम और जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए उन्होंने बुधवार को एक अहम बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द धरातल पर दिखना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि कार्यों में देरी या लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने आईएसबीटी के बाहर अव्यवस्थित पार्किंग और अनधिकृत वाहन खड़े होने पर कड़ा रुख अपनाते हुए निर्देश दिए कि ऐसी गाड़ियों को तुरंत सीज किया जाए। उन्होंने कहा कि आईएसबीटी परिसर के बाहर सवारी चढ़ाने और उतारने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में पुलिस द्वारा लगाए गए ड्रोन कैमरों की मदद से आईएसबीटी के बाहर वाहनों की अव्यवस्था का लाइव प्रसारण दिखाया गया। जिलाधिकारी ने ड्रोन निगरानी के जरिए जाम के मुख्य कारणों की पहचान करने का निर्देश दिया।
डीएम ने सड़कों पर जलभराव को जाम का प्रमुख कारण बताते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि सभी ड्रेनेज सुधार कार्य मानसून से पहले पूरे किए जाएं। उन्होंने जलभराव रोकने के लिए स्थायी समाधान पर जोर दिया।
जिलाधिकारी ने कारगी चौक और सहारनपुर रोड पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य तत्काल शुरू करने के आदेश दिए। फ्लाईओवर पर डिवाइडर लगाने और यातायात सुगमता बढ़ाने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए और निर्धारित स्टॉप पर ही वाहन रुकें, इसके लिए आरटीओ और पुलिस को सख्त निगरानी करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनता को राहत देना हमारी जिम्मेदारी है। हर विभाग सुनिश्चित करे कि तय समय सीमा में कार्य पूरे हों।
बैठक में अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि जितेंद्र कुमार त्रिपाठी, जीएम यूटीसी प्रवीण मेहरा, एनएचआई अधिकारी नवीन कौशिक समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।