यूपी विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा ने झोंकी ताकत

लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में जीत दर्ज करने को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है। इन सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए भाजपा ने संगठन के वरिष्ठ नेताओं के साथ—साथ प्रदेश सरकार के मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव का मतदान 20 नवम्बर को होना है। इसलिए अब प्रत्याशियों के प्रचार के लिए एक सप्ताह से कम का समय बचा है। इसलिए सरकार के मंत्री, पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मतदाताओं के घर—घर जाकर जनसम्पर्क कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक विधानसभा उपचुनाव वाली विधानसभाओं में जनसभाएं कर रहे हैं। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल शक्ति केन्द्र संयोजकों व बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक कर बूथ प्रबंधन की ठोस रणनीति बनाकर जीत का मार्ग सुगम बना रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन एक—एक दिन में दो—दो तीन—तीन विधानसभाओं में बैठकें कर रहे हैं। वहीं जिन मंत्रियों व पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की ड्यूटी संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में लगायी गयी है वह वहीं पर कैम्प कर रहे हैं। मतदान में छह दिन ही शेष है इसलिए प्रदेश नेतृत्व ने प्रभारी नेताओं को विधानसभा छोड़कर कहीं अन्यत्र नहीं जाने का निर्देश दिया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई विधानसभाओं में जनसभाएं कर चुके हैं। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज कानपुर की सीसामऊ विधानसभा में चुनाव प्रचार करने जायेंगे।

इन सीटों पर होने हैं उपचुनाव

करहल,खैर,मीरापुर,मंझवा,गाजियाबाद,कटेहरी,कुंदरकी,फूलपुर व सीसामऊ में 20 नवम्बर को वोट डाले जायेंगे। जबकि अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव की घोषणा आयोग ने नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.