कुशीनगर, 08 दिसम्बर । जनपद के दुदही बीआरसी परिसर में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक स्तर के छात्रों में विषयगत दक्षता, त्वरित निर्णय क्षमता व विश्लेषणात्मक सोच विकसित करने के उद्देश्य से नवाचार आधारित शिक्षण पद्धति को कक्षाओं में प्रभावी रूप से स्थापित करने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए प्रेरक अवसर साबित हुआ।
बीईओ रीता गुप्ता के संयोजकत्व में आयोजित प्रतियोगिता एआरपी गणित धर्मेंद्र यादव, एआरपी विज्ञान संतोष कुमार व एआरपी एसएसटी राहुल सिंह के देखरेख में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में विज्ञान विषय के 30 व गणित विषय के 20 प्रश्नों सहित कुल 50 प्रश्न पूछे गए। 1.30 घंटा समय सीमा व 50 पूर्णांक वाली इस परीक्षा में दशहवां के बिट्टू ने 44 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। गुरवलिया के अंकित 43 अंकों के साथ द्वितीय व यहीं की अमृता 40 अंक प्राप्त कर तृतीय रहीं। सांत्वना श्रेणी में फैसल ने 37 अंक, रिंकी व शुभम ने 36, आंचल ने 35, नीरज ने 34, श्रवण ने 33 व मनमोहन तथा प्रियांशु ने 32 अंक प्राप्त किए। छात्रों ने अपने विज्ञान माडल प्रस्तुत कर सराहना भी प्राप्त की। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए बीईओ रीता गुप्ता ने कहा कि प्रतियोगितात्मक गतिविधियां शिक्षण प्रक्रिया को रोचक बनाती हैं व छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय अविष्कार अभियान का उद्देश्य पुस्तकीय ज्ञान के साथ व्यावहारिक समझ विकसित करना है, ताकि बच्चे सीखने के प्रत्येक चरण में रचनात्मकता प्रदर्शित कर सकें। कार्यक्रम में प्राशिसं के मंत्री रामनिवास जायसवाल, जूशिसं के अध्यक्ष बांकेबिहारी लाल, मंत्री योगेंद्र शर्मा, विद्या सिंह, बालकृष्ण, धनन्जय मिश्र, अमित श्रीवास्तव, अरविंद दुबे, राजकुमार राय, शिवशंकर तिवारी, अजय कुमार, अमित कन्नौजिया, नूर मोहम्मद, विनोद प्रसाद, विनोद सिंह, मनोहर पटेल, सहायक लेखाकार अनंत अग्रवाल, जनार्दन प्रजापति, अजित कुशवाहा, राकेश कुशवाहा, गिरिजेश, कलीम, राहुल आदि उपस्थित रहे।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper