लखनऊ । राहुल गांधी के हाथरस जाने की योजना पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उन पर हमला बोला है। बृजेश पाठक ने कहा कि राहुल गांधी को अपनी ऐसी हरकतों से बाज आना चाहिए।
बृजेश पाठक ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि राहुल गांधी आप दिगभ्रमित हैं। आपके अंदर निराशा का भाव है। आप फ्रस्ट्रेशन का शिकार हैं। आपको पता ही नहीं है कि हाथरस में सीबीआई जांच कर रही है। न्यायालय में मामला चल रहा है। दूसरी तरफ हम देखते हैं कि कभी आप संभल जाना चाहते हैं तो कभी अलीगढ़ जाना चाहते हैं। पूरी तरह से आप डिरेल हो चुके हैं। आपसे मेरा अनुरोध है कि उत्तर प्रदेश आज इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में नंबर एक हो गया है, कानून व्यवस्था में नंबर एक बनने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था की चर्चा पूरे राष्ट्र में होती है। आज हम कह सकते हैं कि औद्योगिक क्रांति उत्तर प्रदेश में आ रही है। जबकि आप उत्तर प्रदेश को अराजकता की आग में दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं। लोगों को भड़काना चाहते हैं। कृपया आप ऐसा न करें। आपकी ऐसी उलूलजुलूल हरकतों से देश की जनता तंग आ चुकी है।