रोटरी के नेत्र चिकित्सा शिविर में कुल 132 मरीजों की नेत्र जाँच,

प्रयागराज।रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम के तत्वावधान में रामानुजन पब्लिक स्कूल, झलवा, प्रयागराज में आयोजित निःशुल्क नेत्र जाँच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर अत्यंत सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस शिविर में कुल 132 मरीजों की नेत्र जाँच की गई, जिनमें से 16 मरीजों का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु किया गया।

आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल, वाराणसी की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने कैम्प में उच्च स्तरीय जाँच, परामर्श व मार्गदर्शन प्रदान किया। डॉक्टरों ने अत्यंत संवेदनशीलता, धैर्य एवं समर्पण के साथ मरीजों को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराईं। आई-कैम्प प्रोजेक्ट हेड एवं रोटरी के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन शशांक जैन ने विद्यालय के डायरेक्टर अपूर्व एवं सम्पूर्ण विद्यालय परिवार के सहयोग की सराहना की। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. प्रतीक पांडेय ने पूर्व अध्यक्ष एवं प्रोजेक्ट हेड रोटेरियन शशांक जैन को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं प्रबंधन का धन्यवाद करते हुए कहा कि विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई सभी व्यवस्थाएं कक्ष व्यवस्था, अनुशासन, स्टाफ सहयोग, स्वच्छता एवं संपूर्ण आयोजन उच्च गुणवत्ता के अनुरूप रहीं।

एकार्यक्रम संयोजक रोटेरियन प्रमय मित्तल ने कहा कि यह शिविर केवल चिकित्सा सेवा का आयोजन नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं, सामूहिक सहयोग और सेवा-भाव की प्रेरणादायक मिसाल है। 

शिविर की सफलता में रोटेरियन मनीष गर्ग, रोटेरियन गौरव अग्रवाल, रोटेरियन दीपक गुप्ता, रोटेरियन मनोज जायसवाल, रोटेरियन अनुज केसरवानी सहित कई रोटेरियन सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

मीडिया प्रभारी रोटेरियन मनीष गर्ग ने कहा कि रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम की सबसे बड़ी शक्ति उसका मजबूत टीम वर्क और समाज के प्रति सेवा प्रतिबद्धता है। इस शिविर में रोटेरियन सदस्यों, डॉक्टरों की टीम और विद्यालय परिवार ने जिस तरह समर्पण के साथ अपना योगदान दिया, वह वास्तव में प्रशंसनीय और प्रेरणादायक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.