लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के दक्षिणी जोन के थाना निगोहां क्षेत्र में दर्ज एक सनसनीखेज हत्या प्रकरण में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मृतक कबीर उर्फ शिव प्रकाश की हत्या कर शव को जलाकर फेंकने के मामले में फरार चल रहा वांछित आरोपी दिलीप कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण में पहले ही पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था, जबकि मुख्य फरार आरोपी दिलीप कुमार की तलाश में पुलिस की दो टीमों को लगाया गया था।मृतक कबीर उर्फ शिव प्रकाश, उम्र 43 वर्ष, निवासी ग्राम दखिना शेखपुर, थाना निगोहां, की हत्या कर शव जलाकर फेंकने की घटना के संबंध में थाना निगोहां पर मु0अ0सं0 226/2025, धारा 61(2)/140(1)/103(1)/238/351(3)/190/191(2)/191(3)/3(5) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस मामले में सुजीत कुमार श्रीवास्तव, पिंटू, विनोद, लालू उर्फ नीरज कश्यप और राजू उर्फ राजकुमार को 08 दिसंबर को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।इसी प्रकरण में मौके से फरार वांछित आरोपी दिलीप कुमार, पुत्र मत्थन उर्फ पूर्णमासी, निवासी ब्राह्मण टोला, नगराम, की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। सूचना मिलने पर 12 दिसंबर को निगोहां–नगराम मार्ग पर देवी खेड़ा पुलिया के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूर्ण करते हुए आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।पूछताछ में दिलीप कुमार ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि मुख्य अभियुक्त सुजीत ने मृतक की हत्या करने के लिए 1.5 लाख रुपये देने की बात कही थी और हत्या के बाद उसे 20 हजार रुपये भी दिए थे। घटना वाले दिन मृतक को फोन करके बुलाने का काम भी दिलीप ने ही किया था। पुलिस के अनुसार हत्या की साजिश में उसकी भूमिका महत्वपूर्ण थी।गिरफ्तार आरोपी की उम्र लगभग 30 वर्ष है और वह पेशे से ड्राइवर है। उसके खिलाफ पूर्व में भी एक आपराधिक मामला दर्ज है—मु0अ0सं0 194/2017, धारा 279/304ए/337/338/427 भादवि, थाना नगराम।इस गिरफ्तारी में थाना निगोहां की कमिश्नरेट पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि प्रकरण में आगे की जांच जारी है और घटना से जुड़े सभी साक्ष्यों का विश्लेषण किया जा रहा है ताकि साजिश के हर पहलू का खुलासा हो सके।
Govardhan Times | गोवर्धन टाइम्स Hindi News Portal & NewsPaper