लखनऊ रवानगी से पहले पूर्व केन्द्रीय मंत्री हाउस अरेस्ट

झांसी । लखनऊ विधान सभा का घेराव करने के कांग्रेस के प्रस्तावित कार्यक्रम में रवानगी के पूर्व ही पुलिस ने झांसी में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य को देर रात हाउस अरेस्ट कर लिया। उनके साथ कई कांग्रेस नेताओं को भी पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया।

दरअसल आज कांग्रेस का लखनऊ विधानसभा के घेराव करने का बड़ा कार्यक्रम है। इसको सफल बनाने और लखनऊ रवानगी के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में बीती देर शाम रणनीति तैयार की जा रही थी। अचानक बैठक के बीच पुलिस पहुंच गई। पुलिस को देख पूर्व मंत्री ने कहा कि चाहे हथकड़ी लगे या जेल भेजा जाए वह आम जनता की आवाज को बुलंद करते रहेंगे। जनता की समस्याओं को उठाते रहेंगे। सीओ सिटी के नेतृत्व में थाना शहर कोतवाली, नवाबाद, सीपरी सहित भारी पुलिस बल पहुंच गया ओर उन्होंने रणनीति बना रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित कांग्रेसियों से आग्रह किया कि वह लोग लखनऊ न जाए। इस पर पूर्व मंत्री ने कहा कि वह जनता की आवाज, भ्रष्टाचार, बेरोजगारों का दर्द, झांसी में कानून व्यवस्था आदि समस्याओं को लेकर उन्हें उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि लखनऊ कल सुबह निकलना है। चाहे पुलिस हथकड़ी लगाए या फिर जेल भेज दे हम रुकने वाले नहीं। इस पर पुलिस बल ने सभी को बताया कि उन्हें लखनऊ जाने से रोका जाएगा। इसके बाद पुलिस कांग्रेस कार्यालय से बाहर निकल कर कार्यकाल की घेराबंदी कर ली। वही कांग्रेसी कार्यालय में रणनीति बनाते रहे। देर शाम जैसे ही कांग्रेसी कार्यालय से बाहर निकले तभी पुलिस ने सभी को हाउस अरेस्ट कर लिया।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.