वाराणसी में द्वितीय रोजगार महाकुंभ 2025 का आयोजन, 27385 रिक्तियों पर भर्ती,


लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार की युवाओं को रोजगार और सम्मान प्रदान करने की पहल के अंतर्गत द्वितीय रोजगार महाकुंभ 2025 का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, करौंदी, वाराणसी में 09 और 10 दिसंबर 2025 को किया जा रहा है। इस महाकुंभ में 293 निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही हैं और कुल 27,385 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए अब तक 21,685 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है, जिनका प्रवेश क्यूआर कोड के माध्यम से प्रवेश काउंटर पर सुनिश्चित किया जाएगा।उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव, श्रम डॉ. एम.के. शन्मुगा सुंदरम ने बताया कि यह महाकुंभ माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प “हर हाथ को काम, हर युवा को सम्मान” के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम रोजगार महाकुंभ 2025 राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 26 से 28 अगस्त तक आयोजित किया गया था, जिसमें हजारों युवाओं को देश और विदेश में रोजगार प्राप्त हुआ था।इस महाकुंभ में विदेशी कंपनियों की भी भागीदारी रही है। संयुक्त अरब अमीरात, ओमान और सऊदी अरब की कुल 14 कंपनियां रोजगार देने के लिए प्रतिभाग कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि इजराइल की कोई भी कंपनी इस महाकुंभ में शामिल नहीं है।रोजगार महाकुंभ की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए माननीय श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री अनिल राजभर, प्रमुख सचिव श्रम डॉ. एम.के. शन्मुगा सुंदरम, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह, अपर निदेशक सेवायोजन पी.के. पुंडीर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।इस महाकुंभ का उद्देश्य युवाओं को उनके योग्य रोजगार से जोड़ना और उन्हें करियर के नए अवसर प्रदान करना है। इसके माध्यम से न केवल प्रदेश में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी, बल्कि युवा वर्ग के कौशल और दक्षता का समुचित उपयोग भी सुनिश्चित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.