वाराणसी में मौसम का तेवर बदला,बूंदाबांदी से सड़कों पर बढ़ी फिसलन

वाराणसी । मौसम विभाग के येलो अलर्ट के बीच शनिवार को जिले में मौसम का तेवर बदल गया। पूर्वाह्न दस बजे से शुरू हुई बूंदाबांदी अपरान्ह में तेज हो गई। हल्की बारिश से सड़कों पर फिसलन बढ़ने से दो पहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वाले राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी। गलियों में कई दोपहिया वाहन चालक फिसल कर गिर गए। सप्ताह के आखिरी कार्यदिवस के दिन बारिश से बाजारों में भी अपेक्षाकृत चहल—पहल कम दिखी। गंगाघाटों पर पर्यटक और श्रद्धालु बूंदाबांदी के बीच पंडाें की छतरी के नीचे बैठे देखे गए। वहीं,सड़कों पर बूंदाबांदी के बीच कुछ लोग अलाव तापते भी दिखे।

गौरतलब हो कि मौसम विभाग ने पहले ही बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग के अनुसार वाराणसी और आस-पास के जिलों में बादलों की गर्जना के साथ बूंदाबांदी पड़ने की संभावना है। इसके अलावा धुंध और कोहरे का भी असर दिखेगा। मौसम के तेवर में बदलाव से अपराह्न तीन बजे वाराणसी का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश के बावजूद फिलहाल ठंड और गलन से लोगों को राहत रही। हवा की रफ्तार 11 किमी प्रतिघंटा और नमी 92 फीसदी दर्ज की गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.