वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने बिखेरी प्रतिभा की चमक,


-सिटी पब्लिक स्कूल में ‘परवाज़’ का हुआ आयोजन
रुदौली-अयोध्या। सिटी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘परवाज़’ बुधवार को अत्यंत उत्साह, उमंग और अनुशासन के बीच भव्य रूप से मनाया गया। ज्ञान,संस्कृति और सृजनात्मकता का संगम बने इस कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी को प्रभावित किया। विद्यालय प्रांगण में सुबह से ही छात्रों और अभिभावकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबन्धक पूर्व विधायक व मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मिया,निर्देशिका मासूमा काशिम जैदी तथा प्रधानाचार्या असमा काशिम हुसैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मंचासीन अतिथियों ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की छिपी क्षमताओं को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। दीप प्रज्वलन के बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का सिलसिला शुरू हुआ। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत-गीत ने दर्शकों की तालियां बटोरीं। इसके बाद जूनियर और सीनियर वर्ग के छात्रों ने देशभक्ति गीत, समूह-नृत्य शास्त्रीय नृत्य, नाटक और आधुनिक थीम आधारित प्रस्तुतियों से माहौल को मंत्रमुग्ध कर दिया। ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’, ‘स्वच्छता’, ‘देशभक्ति’ और ‘सांस्कृतिक विरासत’ जैसे विषयों पर आधारित नाट्य-प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, अध्यापकों, अभिभावकों तथा स्थानीय गणमान्यजनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भव्य बना दिया। दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावकों ने अपने बच्चों की प्रस्तुतियों पर गर्व महसूस किया और विद्यालय के प्रयासों की सराहना की। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान बच्चों के चेहरे पर झलकती खुशी कार्यक्रम का सबसे मनमोहक दृश्य रही। प्रधानाचार्या असमा काशिम हुसैन ने अपने संबोधन में कहा कि ‘परवाज़’ विद्यार्थियों को नई उड़ान देने का माध्यम है। विद्यालय हमेशा से बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें सकारात्मक दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। उन्होंने अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। प्रबन्धक सैयद अब्बास अली जैदी ने कहा कि बच्चों में छिपी ऊर्जा और सृजनशीलता को सही मंच मिल जाए तो वे किसी भी क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं। निर्देशिका मासूमा काशिम जैदी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यापकों और स्टाफ के समर्पण की प्रशंसा की। अंत में अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन जब्बार अली,शाह मसूद हयात ग़ज़ाली मियां, राहिल अंसारी,हाजी अमानत अली,विनोद कुमार लोधी,मसूद शेख,सचिन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.