विज्ञान प्रदर्शनी में दिखा छात्रों का टैलेंट,



-राम कलप शुक्ल की 25वीं पुण्यतिथि पर सम्मान समारोह व बाल मेले का हुआ आयोजन
अयोध्या। स्वर्गीय राम कलप शुक्ल की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में सम्मान समारोह, विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेले का आयोजन हुआ। क्षेत्र के सैकड़ो गणमान्य लोगों और अभिभावकों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि शिक्षक बीरेंद्र दूबे ने पंडित महीप तिवारी के द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच स्वर्गीय शुक्ल और मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि के साथ प्रबंधक उमा शंकर शुक्ल ने क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही। हाइड्रोलिक ब्रिज, न्यूक्लियर पावर प्लांट, ह्यूमन ब्रेन, स्किन स्ट्रक्चर, हर्ट फंक्शन, न्यूरॉन स्ट्रक्चर, फायर डिटेक्टर, अर्थक्वेक अलार्म, मून फेज, दिल्ली बम ब्लास्ट, इंडियन आर्मी बेस, राम मंदिर, जेरॉक्स मशीन, चंद्रयान, अशोक वाटिका आदि सामाजिक , राजनैतिक, विज्ञान और अर्थ जगत की गतिविधियों को समेटे सैकड़ों मॉडल को देख उपस्थित लोगों ने बच्चों की प्रतिभा का लोहा मानने के साथ शिक्षकों के प्रति भी अपना आभार जताया। मुख्य अतिथि के साथ उपस्थित अभिभावकों और क्षेत्रवासियों ने कहा कि इतनी विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों का शानदार प्रदर्शन इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि अगर बच्चों को सही मार्गदर्शन मिले तो कोई भी लक्ष्य हासिल करना आसान हो जाता है। इसके अलावा बच्चों द्वारा लगाए गए स्वनिर्मित दर्जनों फूड स्टॉल का उपस्थित लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। उप प्रबंधक रमा शंकर शुक्ल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थी विद्यालयी प्रतिस्पर्धा के दौर से दूर जहाँ तनाव तथा अनुशासन के बंधन से स्वयं को मुक्त महसूस करते हैं वहीं दूसरों के साथ अपने अनुभव को साझा कर आनन्द के प्रत्येक पल का साथियो के संग लुफ्त भी उठाते हैं। पूरा कार्यक्रम प्रधानाचार्या शिखा दूबे और प्रशासनिक अधिकारी प्रभा शंकर शुक्ल के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर गायत्री देवी, अशोक तिवारी, अभिषेक सिंह भोला, संजीव तिवारी, प्रेम यादव, राम सुख मौर्या, पवन तिवारी, राजू दूबे, विकास सिंह, ज्ञानी यादव, सिया राम विश्वकर्मा, सज्जन पाठक, मोनू तिवारी, उमा शंकर तिवारी, राम अवतार प्रजापति, दया शंकर तिवारी, सोनू यादव, हरि ओम तिवारी, अनिल पाण्डेय, गौतम सिंह आदि सैकड़ों अभिभावक और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.