वाराणसी । महाराष्ट्र विधानसभा और उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर रविवार को नमामि गंगे के सदस्यों ने अस्सी घाट पर मां गंगा की आरती कर स्वच्छता की अलख जगाई।
सनातन धर्म को मानने वाले करोड़ों लोगों की आस्था और आजिविका देने वाली मां गंगा के प्रति कृतज्ञता का भाव रखने का आह्वान भी किया गया। गंगा आरती एवं स्वच्छता जागरूकता के दौरान स्थानीय नागरिकों के साथ ही वियतनाम से काशी आए पर्यटक भी शामिल रहे । राष्ट्रध्वज तिरंगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लेकर देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए मां गंगा से आशीर्वाद भी मांगा। नारी शक्ति का नेतृत्व कर रहीं मां गंगा की आरती उतार कर सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न ‘नारी शक्ति वंदन’ का अभिनंदन किया। स्वयंसेवकों को सफाई करते देख गंगाजल में आस्था की डुबकी लगाकर सनातन परंपरा का निर्वहन कर रहे उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी स्वच्छता में हाथ बंटाया। लोगों ने अस्सी घाट गंगा तट की सफाई की।
इस कार्यक्रम के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग, गरीब, महिला, किसान और युवा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में समृद्धि की ओर अग्रसरित हो, हमने मां गंगा से यहीं आशीर्वाद मांगा है। स्वच्छता को स्वभाव में शामिल करके हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। राजेश शुक्ला ने कहा कि गंदगी मुक्त गंगा और कचरा मुक्त घाट का संदेश जन-जन तक पहुंचना हमारा दायित्व है। आयोजन में महानगर प्रभारी पुष्पलता वर्मा, सुरेश वर्मा, शीला सिंह, अंकित पाल, गोलू शर्मा, पुष्कर कुमार, अविनाश शाह आदि ने भागीदारी की।