शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा भारी, चार के खिलाफ पुलिस ने लिया एक्शन

हरिद्वार । शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चार चालकों के खिलाफ जहां कार्यवाही की वहीं उनके वाहनों को भी सीज कर दिया।

जानकारी के मुताबिक बढ़ती सड़क दुर्घटनों की रोकथाम के लिए पुलिस ने लक्सर कस्बा क्षेत्र में टीमें बनाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया। अभियान के तहत पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाते हुए चार व्यक्तियों को पकड़ा। पुलिस ने चारों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए मौके पर चारों वाहनों को सीज कर दिया। आरोपितों के नाम पते त्रिलोक चन्द्र निवासी भुक्कनपुर थाना पथरी, राहुल कुमार निवासी अकबरपुर उद थाना कोतवाली लक्सर, सन्नी निवासी जैतपुर थाना कोतवाली लक्सर व विजेन्द्र उर्फ बबलू निवासी शूगरमील लक्सर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार बताए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.