संभल घटना को लेकर भाकपा माले का प्रदर्शन, दोषियों के खिलाफ उठाई कार्यवाही की मांग

जालौन । उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। यह घटना 24 नवंबर 2024 को हुई थी, जब संभल की जामा मस्जिद में सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क उठी। इसी को लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर भाकपा (माले) अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपा है।

बता दें कि, उरई कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है। भाकपा माले जिला सचिव कामरेड राजीव कुशवाहा ने कहा कि इस हिंसा में पांच मुस्लिम युवाओं की मौत हो गई। यह घटना सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को बढ़ावा देने और प्रदेश भर में मुस्लिम समुदाय के सदस्यों को डराने-धमकाने के लिए हालिया उपचुनाव जीत से उत्साहित संघ-भाजपा की एक सुनियोजित साजिश की ओर इशारा करती है।

इस घटना के खिलाफ भाकपा (माले) द्वारा पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि संभल हिंसा की जिम्मेदार योगी आदित्य नाथ सरकार को दंडित किया जाए और मृतकों को न्याय मिले। इसके अलावा, प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि पांच निर्दोष मुस्लिम युवाओं की मौत के जिम्मेदार और भड़काऊ नारे लगाने वाले उकसावेबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published.