सड़क दुर्घटना में मध्य प्रदेश के तीन श्रद्धालुओ की मौत, आठ घायल,


अयोध्या। मध्य प्रदेश से अयोध्या दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे प्रयागराज हाईवे पर पूराकलंदर थाना क्षेत्र के कल्याण भदरसा गांव के पास एक टैक्ट्रर ट्राली से टकरा गई। सड़क दुर्घटना में तीन श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि आठ घायल है। घायलों को जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया है।
मृतको में अंकिता पटेल (25), मीरा बाई (25), राम यश मिश्रा (50) सभी निवासी बेलहाई थाना मऊगंज रीवां मध्य प्रदेश की मौत हो गई। मेडिकल कालेज में कुसुमवती पटेल (35) पत्नी सरोजमनी पटेल, चंद्रकली पटेल (45) पत्नी चित्रसेन, शिवांश पटेल (5) पुत्र हरिकेश, शशि पटेल (30) पत्नी हरिकेश पटेल तथा जिला अस्पताल में दीपक पटेल (35) पुत्र चित्रसेन पटेल, चित्रसेन पटेल (50) पुत्र इंद्रभान, आशीष पटेल (23) पुत्र सरोजमनी पटेल व तनुजा पटेल (20) पुत्री चित्रसेन पटेल को भर्ती किया गया है। चित्रसेन पटेल ने बताया कि बुधवार की रात वह अपने घर से अयोध्या दर्शन के लिए निकले थे। गुरुवार की सुबह चालक को नींद आने लगी। जिसके बाद एक ढाबे पर रोककर उसे चाय पिलाई। अयोध्या निकट होने की वजह से चालक ने कुछ देर में वहां पहुंचने की बात कही। लेकिन रास्तें में फिर से उसे नींद आ गयी। जिसमें एक ट्रैक्टर ट्राली से बुलेरो टकरा गई। जिसके पास पुलिस ने मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस की सहायता से सभी को जिला अस्पताल लेकर आया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.